फिरोजाबाद के कुछ इलाकों में शुक्रवार देर रात को धार्मिक नारेबाजी की गई। इससे हड़कंप मच गया। लोग अपनी-अपनी छतों पर आ गए। धार्मिक नारेबाजी के बाद दूसरे समुदाय से भी नारे लगाए गए। इससे लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर एकत्र हो गए।
सड़कों पर मौजूद लोगों ने नारे लगाते हुए तोड़फोड़ करने की कोशिश की। कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र के समीप जाटवपुरी चौराहे पर एंबुलेंस में भी तोड़फोड़ की गई। एबुलेंस चालक कानपुर से मरीज को छोड़कर लौट रहा था।
चालक आकाश यादव किसी तरह वहां से बचकर भागा। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स वहां पहुंच गया। पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए लोगों को गलियां में दौड़ाया। एहतियातन इन इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई ह