आगरा का नोडल अधिकारी एडीजी जोन आगरा अजय आनंद को बनाया गया है। फिरोजाबाद की जिम्मेदारी आईजी रेंज ए सतीश गणेश को दी गई है। ये अधिकारी अगले एक सप्ताह तक इन जिलों में रहकर स्थानीय पुलिस से समन्वय करते हुए वहां मरीजों के उपचार व कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रभावी उपाय सुनिश्चित करेंगे।
इन अधिकारियों को उन जिलों में हॉटस्पॉट्स चिह्नित इलाकों में जरूरी व्यवस्था और लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने की भी जिम्मेदारी होगी। इन्हें प्रतिदिन जिले में हो रहे कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट मुख्य सचिव को भेजनी होगी।
प्रदेश के 18 ऐसे जिले जहां कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या अधिक है, उनमें वरिष्ठ आईएएस अफसर, आईजी स्तर के पुलिस अधिकारी व वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी को बतौर नोडल अधिकारी तैनात करने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए थे।