आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के केंद्र बने श्री पारस हॉस्पिटल के एक और मरीज की मौत हो गई है। यह यमुनापार स्थित जनहित हॉस्पिटल में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में था। मौत के बाद पुलिस ने शव को विशेष बैग में पैक कर परिजनों को सौंप दिया।
फिरोजाबाद के गुलशन (40) पुत्र शंकर प्रताप सिंह को लिवर कैंसर था। यह भगवान टॉकीज चौराहे स्थित श्री पारस अस्पताल में 31 मार्च से भर्ती थे। यहां कोरोना के संक्रमित मरीज मिलने के बाद 15 अप्रैल को इन्हें यमुनापार के जनहित हॉस्पिटल में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया।
इनकी हालत लगातार खराब होती गई और शुक्रवार दोपहर को चार बजे दम तोड़ दिया। अस्पताल संचालक ने पुलिस और सीएमओ को सूचना दी। इसके बाद पुलिस पहुंची। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शव को विशेष पैक में रखवाया और परिजनों को सौंप दिया। सीएमओ डॉ. मुकेश वत्स ने इसकी पुष्टि की है।
श्री पारस हॉस्पिटल के संपर्क से 80 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। आगरा देहात, मथुरा, एटा, कासगंज, इटावा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, हाथरस, औरैया, कन्नौज तक से मरीज एंबुलेंस से श्री पारस हॉस्पिटल लाए जाते थे। अब प्रशासन इन एंबुलेंस चालकों की तलाश में जुटा हुआ है।