आगरा में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों को देखते हुए नमूनों की जांच बढ़ाई जा रही है। रोजाना 650 नमूनों की जांच की तैयारी है। इनकी जांच तीन शिफ्टों में होगी, इसके लिए व्यवस्था कर दी गई है। यह जांचें राष्ट्रीय जालमा कुष्ठ संस्थान और एसएन (सरोजिनी नायडू) मेडिकल कॉलेज में होंगी।
अभी एसएन मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में ही जांच हो रही है। यहां एक दिन में 150 मरीजों की जांच हो रही है। जालमा रीयल टाइम पीसीआर मशीन का सेटअप लग गया है। यहां 24 घंटे में 500 नमूनों की जांच हो सकती है।
ऐसे में जिला प्रशासन दोनों संस्थाओं में 650 नमूनों की जांच एक दिन में हो जाएगी। जालमा संस्थान के निदेशक डॉ. श्रीपद पाटिल ने बताया कि संस्थान में टैक्नीशियन और चिकित्सकों की टीम पूरी तरह से तैयार है, विधिवत दो-तीन दिन में जांच हो सकेगी।
एसएन और जिला अस्पताल में लिए जाएंगे नमूने
एसएन मेडिकल और जिला अस्पताल में ही अभी नमूने लिए जा रहे हैं। यहीं से नमूने लेकर जालमा में जांच कराने भेजे जाएंगे। संभावना है कि कुछ दिन बाद जालमा संस्थान में ही नमूने लेने की व्यवस्था कर दी जाएगी, जिससे यहीं नमूने लेकर जांच हो सकेगी।