नए साल पर सुरक्षा का अलर्टः हुड़दंग पड़ेगा भारी, पुलिस ने कर ली पूरी तैयारी

नए साल पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थाना पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। जश्न के नाम पर सड़कों पर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। यातायात नियम तोड़ने पर चालान काटे जाएंगे। नशा करके वाहन चलाने पर हवालात की हवा भी खानी पड़ेगी। इसके अलावा होटलों में आने वालों पर नजर रखी जा रही है। बाजारों में भी पुलिस फोर्स लगाई गई है।


साल 2020 के स्वागत के लिए लोगों ने तैयारी कर ली है। मोहल्लों से लेकर कॉलोनियों में तैयारी की गई है। होटल और रेस्टोरेंट में भी कार्यक्रमों का सिलसिला चलेगा। सुरक्षा के लिए सभी थानेदारों को एसएसपी बबलू कुमार ने निर्देश दिए हैं।

31 दिसंबर की रात को सड़कों पर पुलिस चेकिंग करेगी। बैरियर लगाकर वाहनों को चेक किया जाएगा। इसके साथ ही जो लोग तेज गति, बिना हेलमेट, तीन सवारी वाहन चलाते मिलेगा, उसके चालान काटे जाएंगे। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने और हुड़दंग करने पर पुलिस थाने ले जाएगी।